द फॉलोअप डेस्क
जम्मू-कश्मीर के शोपियां ज़िले के दक्षिणी हिस्से में स्थित केलर के शुकरू जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि कुछ आतंकियों की मौजूदगी की पक्की सूचना मिलने के बाद केलर के जंगलों में सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जैसे ही पुलिस और सेना की संयुक्त टीम तलाशी अभियान में आगे बढ़ी, छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकी ढेर हो गए। फिलहाल आतंकियों की पहचान की जा रही है और इलाके में ऑपरेशन लगातार जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।